शिवपुरी के आरव स्टार भारत पर रात 10 बजे नजर आएंगे सावधान इंडिया में
0
टिप्पणियाँ

वरिष्ठ पत्रकार संजय बैचैन के पुत्र आरव शर्मा स्टार भारत पर रात 10 बजे सावधान इंडिया में अभिनय करते नजर आएंगे | शिवपुरी में ब्लूचिलीज़ फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले आरव शर्मा ब्लूचिलीज़ फिल्म्स यू ट्यूब चैनल का संचालन करते हैं | शिवपुरी शहर के आरव कान्हा का YouTube Channel Blue Chillies Films ने शिवपुरी में तो धूम मचा ही रखी थी लेकिन अब मुंबई में भी पहुँच गया है , इस चैनल के 5k subscribers हैं। ब्लूचिलीज़ फिल्म्स में आरव की अभिनय क्षमता को स्टार प्लस टीम ने पहचाना | टीम ने अपने प्रमुख शो सावधान इंडिया के लिए आरव का चयन किया है।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें