लेबल

शिवपुरी के आरव स्टार भारत पर रात 10 बजे नजर आएंगे सावधान इंडिया में

वरिष्ठ पत्रकार संजय बैचैन के पुत्र आरव शर्मा स्टार भारत पर रात 10 बजे सावधान इंडिया में अभिनय करते नजर आएंगे | शिवपुरी में ब्लूचिलीज़ फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले आरव शर्मा ब्लूचिलीज़ फिल्म्स यू ट्यूब चैनल का संचालन करते हैं | शिवपुरी शहर के आरव कान्हा का YouTube Channel Blue Chillies Films ने शिवपुरी में तो धूम मचा ही रखी थी लेकिन अब मुंबई में भी पहुँच गया है , इस चैनल के 5k subscribers हैं। ब्लूचिलीज़ फिल्म्स में आरव की अभिनय क्षमता को स्टार प्लस टीम ने पहचाना | टीम ने अपने प्रमुख शो सावधान इंडिया के लिए आरव का चयन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें