विधायकों से राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से ठगी की कोशिश

मध्यप्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर फर्जी कॉल करके किसी ठग ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भोपाल के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा समेत बीजेपी के नरयावली और बीना विधायक को ठगने की कोशिश की | आपको याद ही होगा कि बीते दिनों एयरफोर्स में विंग कमांडर के पद पर पदस्थ कुलदीप वाघेला ने अपने एक दोस्त डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला को एक विश्विद्यालय का कुलपति नियुक्त कराने के लिए गृह मंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल लाल जी टंडन को फोन किया था।जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था | अभी ये मामला खत्म भी नया हुआ था कि अब राज्यपाल लालजी टंडन बनकर विधायकों से ठगी की पुनः कोशिश की गई है। एक ठग ने इन सभी लोगों को अलग अलग कॉल किए और इनसे 7 लाख रु. आरटीजीएस करने के लिए कहा विधायकों को ठगी का शक हुआ. शिकायत राज्यपाल के निज सचिव समेत पुलिस को शिकायत की गई है पुलिस की सायबर सेल इसकी जांच कर रही है. वहीं सागर जिले के विधायकों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की है.

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें