शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्राी, 2 डेटोनेटर एवं एक बोलेरो वाहन के साथ 01 आरोपी को दबोचा

दिनांक 03.03.20 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना खनियाधाना द्वारा एक आरोपी को अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक गणेश खेड़ा मोड़ तरफ़ एक बंद बोलेरो क्रमांक एमपी 08 जी ए 1538 में अवैध विस्फोटक सामग्री लाई जा रही है सूचना पर से थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा पुलिस टीम को उनि. कुलदीप सिंह के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया,पुलिस टीम द्वारा गणेशखेड़ा मोड़ पर चेकिंग लगाई,चेकिंग के दौरान बोलेरो मैक्स एमपी 08 जिए 1538 आते दिखी, जिसे रोककर चेक किया तो उसके अंदर 18 पेटी बूस्टर मिक्सर तथा पीले रंग की छः कॉइल बंडल एवं लाल रंग की चार कॉइल बंडल, नॉन ईडी 2 डेटोनेटर कुल सामग्री कीमत करीब 30000 रुपए मय बोलेरो मैक्स क्रमांक एमपी 08 जीए 1538 को विधिवत जप्त किया, आरोपी चालक उगमचंद पुत्र लादूराम चौधरी जाट उम्र 50 साल निवासी ग्राम पनिहारा,थाना खनियाधाना से परिवहन करने के संबंध वैध कागजात मांगे तो ना होना बताया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धारा 4,5 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें