शिवपुरी एसपी द्वारा जनता कर्फ्यू के संबंध में नागरिकों का आभार एवं अपील

विश्वव्यापी महामारी का सबब बने कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ी जंग में शिवपुरी की जनता का साथ रविवार रात नौ बजे के बाद भी बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता क‌र्फ्यू के आह्वान पर शहर से लेकर गांव तक सुबह सात बजे से ही लोग घरों में सिमटे हैं और सड़कों पर सन्नाटा है। बाजार बंद हैं। यह सिलसिला रात नौ बजे यानी प्रधानमंत्री के आह्रवान की अवधि खत्म होने के बाद भी जारी है। 

शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने समस्त जिलावासियों से यह अपील की है कि जिला कलेक्टर शिवपुरी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिनांक 23 एवं 24 रात्री 12 बजे तक लॉक डाउन घोषित किया गया है | इस बीमारी से हो रहे घातक परिणामों से निपटने का सर्वोत्तम उपाय इसकी रोकथाम ही है | अतः सभी नागरिकों से अपील है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें, अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें एवं संक्रमण से बचें तथा लॉक डाउन सम्बंधित आदेश का सभी नागरिक अनिवार्यतः पालन करें | भविष्य में भी यथा आवश्यकता लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है | अतः स्थितियों को पूर्णतः नियंत्रण में आने तक आम जनता की ओर से सावधानी एवं सहयोग नितांत अपेक्षित है | अतः जिले के समस्त नागरिकों का शिवपुरी पुलिस आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा रखती है | अपील में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में पुलिस और प्रशासन को सहयोग प्रदान करने हेतु समस्त नागरिकों का आभार भी व्यक्त किया गया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें