कल्याणपुर खदान के संचालन का अधिकार पत्र सौंपा ठेकेदार हाकिम सिंह को

शिवपुरी-लंबे समय से जिले के करैरा क्षेत्र में स्थित कल्याणपुर खदान से होने वाले अवैध उत्खनन को लेकर मप्र सरकार द्वारा खदान को बंद कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से सरकार द्वारा इस खदान को शासन के नियम निर्देशानुसार संचालित करने के लिए टेण्डर बुलाए जिसमें हाकिम सिंह रावत को इस खदान संचालन की जिम्मेदारी मिली जिसमें अधिकार पत्र मप्र शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल द्वारा ठेकेदार हाकिम सिंह रावत को सौंपा गया। इसके साथ ही हाकिम सिंह के अलावा कोई अन्य खदान क्षेत्र में उत्खनन या परिवहन करता है तो संबंधित के विरूद्ध शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बताना होगा कि मध्य प्रदेश शासन की नई खनिज नीति के तहत मध्य प्रदेश खनिज विकास निगम द्वारा मैसर्स वीनस माइन्स एंड मिनरल शिवपुरी को संपूर्ण जिले की रेत खदानों के संचालन के अधिकार सौंप दिए हैं। ज्ञात हो कि 24 फरवरी 2020 को खनिज मंत्री प्रदीप जैसवाल द्वारा शिवपुरी जिले की रेत खदानों के संचालन का अधिकार पत्र खदान संचालक हाकिम सिंह रावत को सौप दिया गया था एजिसका अनुबंध दिनांक 02.03.2020 को खनिज विकास निगम के ओ आई सी नागेंद्र सिंह तथा वीनस माइंस एंड मिनरल के बीच संपादित कर खदान संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। शासन द्वारा वीनस माइन्स एंड मिनरल को रेत उत्खनन के लिए अधिकृत ठेकेदार घोषित किया गया है। यदि कोई व्यक्ति ठेकेदार की बगैर अनुमति के रेत का उत्खनन करता है एतो अवैध उत्खनन की श्रेणी में आएगा तथा शासन द्वारा उत्खनन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अवैध उतखनन की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें