कोरोना वायरस के कारण गंगभोज भी हुआ निरस्त

शिवपुरी- कोरोना वायरस के कारण एक ओर जहां आमजन प्रभावित है तो वहीं इस कोरोना वायरस का प्रभाव भी सर्वाधिक लोगों पर ही है इसलिए इस तरह का कोई संक्रमण ना पनपे इसे लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारारा 22 मार्च को जनता कफ्ूर्य का आह्वान किया गया जिसमें एक तरह से पूरा देश बंद रहेगा। इसी क्रम में शहर के सेवानिवृत्त वन कर्मचारी ओमप्रकाश शर्मा जॉली, शिक्षक राजेश पाठक की पूज्य चाचीजी का निधन 11 मार्च को हो गया था जिनकी आत्म शांति हेतु गंगभोज कार्यक्रम 22 मार्च को निज निवास टीव्ही टावर के नीचे आयोजित किया जा रहा था लेकिन लोगों की स्वइच्छा और कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह़वान को ध्यान में रखते हुए देशहित में परिजनों द्वारा निर्णय गया और यह गंगभोज कार्यक्रम भी परिजनों की सहमति से निरस्त कर दिया गया है। यहां स्व.श्रीमती नब्बो देवी पत्नी स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी भगत जी के देहांत हो जाने पर उनकी आत्मा शांति हेतु ÓगंगभोजÓ का आयोजन Óरविवार दिनांक 22 मार्च 2020Ó को किया गया था, जिस पर Óकोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा एक दिन पब्लिक कफ्र्यू की अपील की गई है। इस अपील का पालन एवँ देश हित में गंगभोज कार्यक्रम निरस्त किया जा रहा है। यहां शोकाकुल परिजन हित बल्लभ, मोहन बिहारी, बृज बिहारी, अटल बिहारी, राजेश बिहारी, मुकुट बिहारी, ओमप्रकाश शर्मां जॉली, जुगल किशोर, रामेश्वर, नंदकिशोर, मोहन कुमार, राजेश कुमार, बृज किशोर, विवेक एवं समस्त पाठक परिवार (बेहटा वाले) शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें