रामनवमी के अवसर पर बैराड में निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा

रामनवमी के उपलक्ष में बैराड़ में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी | इस शोभा यात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा किया जाएगा | यह घोषणा बाग बाली काली माता मंदिर पर रविवार को शाम 5 बजे विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल प्रखंड द्वारा आयोजित बैठक में की गयी | इस बैठक में रामनवमी व होली मिलन समारोह आदि कार्यकर्मों की रूपरेखा बनाई गई। 

इस बैठक में तय किया गया कि रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन बजरंग दल प्रखंड बैराड द्वारा किया जाऐगा। यह शोभा यात्रा भदेरा माता मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के थाने, शुक्ला लॉज आदि मुख्य मार्गों से होते हुए न्यू बस स्टैंड पर पहुंचेगी जहां पर भव्य शभा द्वारा यात्रा का समापन किया जाऐगा। 

बैठक में तय किया गया कि रामनवमी शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु सभी संकल्पित हो | इस हेतु कार्यकर्ताओं को जो कार्य दिया जाये वह उसे बडी ही लगन से करें व पूरी मेहनत से रामनवमी की तैयारी करें जिससे कि नगर में भव्य से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाए | सभी कार्यकर्ता एक दूसरे का सहयोग करें। सभी कार्यकर्ताओं हिन्दू समाज को एकत्रित कर रामनवमी की तैयारियां प्रारंभ करें | समाज का प्रत्येक वर्ग इस शोभायात्रा में हिस्सा लें व हिन्दू एकता व भगवान श्री राम की मर्यादा व उनके आदर्शों पर चलकर उसका परिचय दें। 

इस बैठक में अध्यक्ष दिलीप मरैया, राघवेंद्र वंसल संयोजक नगर बैराड़, छोटू (प्रदीप) रावत, ललित मुदगल प्रखंड सह संयोजक, धर्मेन्द्र सिंह तोमर सह संयोजक, प्रिन्स प्रजापति प्रखंड संयोजक बजरंग दल, धीरज (सोनू) झा, अजमेर चिड़ार, राजू परिहार नगर सह सुरक्षा प्रमुख, बिकास सोनी, बीरेंद्र रजक, बिकास कुशवाह, बीरेंद्र चंदेल आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें