सुरक्षा सप्ताह के तहत बालिका छात्रावास बदरवास में छात्राओं के बीच पहुंची जेसीआई संस्था

शिवपुरी-सुरक्षा सप्ताह के अगले क्रम में बुधवार को जेसीआई संस्था की पदाधिकारी व सदस्याऐं जिले के बालिका छात्रावास बदरवास पहुंची जहां छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं के बीच जाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कंप्यूटर से संबंधित ट्रेनिंग दी गई। इसमें होने वाले सभी साइबर क्राइम से संबंधित चर्चा छात्राओं के बीच की गई कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की भी सामान्य जानकारी छात्राओं को सोनम डेहरिया व्हीटी और निर्मला शर्मा शिक्षक के द्वारा दी गई। प्रोग्राम को रोचक बनाने के लिए छात्राओं से प्रश्न उत्तरी भी की गई। इस अवसर पर जेसीआई अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका शिवहरे ने कहा कि ज्ञानवान होकर ही सावधान रहा जाता है क्योंकि आज का समय सायबर क्राईम का है ऐसे में कम्प्यूटर से संबंधित कोई काम करें तो पहले उसे ज्ञान लें फिर उसके बाद कार्य करते समय सावधानी जरूर बरतें। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी कई जिज्ञासाओं को भी पूछा और उसका जबाब प्राप्त किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज जेसीआई के बैनर तले हमारी जैसी मेंबर जैसी रिजवाना खान के द्वारा कंप्यूटर सिस्टम का प्रदाय उनके द्वारा गत 1 वर्ष के सर्वे के उपरांत जरूरतमंद और सीखने के इच्छुक छात्र को किया गया। यह सभी कार्यक्रम अध्यक्ष जेसी प्रियंका शिवहरे के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में संपन्न हुआ और सभी ने वहां उपस्थित हमारे दोनों ट्रेनर निर्मला शर्मा और सोनम डेहरिया का सभी ने धन्यवाद व्यक्त किया और हॉस्टल वार्डन अनीता मैम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर नीलम शिवहरे द्वारा आभार व्यक्त किया किया गया। इस अवस पर जेसीआई संस्था की श्रीमती आशु अग्रवाल, श्रीमती रानी गोयल, श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्रीमती कुसुमलता राठौर, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती निशा गोयल, श्रीमती रिजवाना खान व श्रीमती सुधा गुप्ता सहित छात्रावास की बालिकाऐं व वार्डन मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें