शक्ति का नाम ही है नारी, नहीं रखोगे साफ-सफाई तो घर-घर में है बीमारी : प्रियंका शिवहरे

शिवपुरी-शक्ति का नाम ही है नारी, नहीं रखोगे साफ-सफाई तो घर-घर में है बीमारी, यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि घर-गृहस्थी का काम महिलाओं के हाथों में रहता है आज भले ही बालिकाऐं है लेकिन आने वाले समय आगे चलकर महिला के रूप में पहचानी जाएगी, इसलिए अभी से अपने नैसर्गिक गुणों को जानें और अपनी शक्ति को पहचानें साथ ही स्वच्छता-साफ-सफाई का ख्याल रखें ताकि यह संदेश अन्य बालिकाओं व महिलाओं को भी मिल सके। यह समझाईश दी जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका शिवहरे जो स्थानीय बालिका छात्रावास माधवचौक परिसर में आयोजित जेसीआई संस्था के महिला दिवस सप्ताह के प्रथम दिन आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस दौरान छात्रावास की बालिकाओं को स्वच्छता एवं उनकी शक्ति को लेकर जागृत करने का काम कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारी डॉ.स्मिता गोयल ने किया। जिसमेेंं डॉ.स्मिता गोयल के द्वारा स्वच्छता संबंधी संदेश दिया गया। डॉ.स्मिता के द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को किस तरह से स्वस्थ रहें एवं आज के इस वातावरण में अपने शरीर अपनी बालों की देखभाल कैसे करें, संतुलित आहार को लेकर डॉ.स्मिता के द्वारा बताया गया कि अपने भोजन वह क्या शामिल करें, जिससे स्वस्थ रह सके। संपूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के लिए हाथों की सफाई के बारे में समझाया गया व दांतों की स्वस्थ कैसे रखा जाए इसके कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी संदेश में दिए गए। अंत में शिवपुरी सुवर्णा अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे एवं उनकी टीम के द्वारा डॉॅ.स्मिता गोयल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में में जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा की पदाधिकारी व सदस्याऐं भी मौैजूद रहीं जिनमें श्रीमती आशु अग्रवाल, श्रीमती रानी गोयल, श्रीमती सुधा गुप्ता, श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्रीमती कुसुमलता राठौर, श्रीमती स्मिता सिंघल, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती भारती सोनी, श्रीमती रिजवाना खान, श्रीमती भारती जैन, श्रीमती राजकुमारी जैन, श्रीमती कमलेश मित्तल, श्रीमती निशा गोयल, श्रीमती रश्मि गोयल,श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्रीमती वर्षा राजे व छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती किरण आदि उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें