"अज्ञात चोरों" की धमक जिले के पोहरी कस्बे में भी देखने को मिल रही है जहाँ इन "अज्ञात चोरों" के द्वारा एक थ्रेशर चुरा लिया | पोहरी के सोनीपुर शिवपुरी रोड निवासी फरियादी गोपाल कुशवाह पुत्र राजाराम कुशवाह ने पुलिस को बताया कि शिवपुरी रोड स्थित उनके मकान के पास से चार मार्च रात्री लगभग साढ़े बारह से एक बजे के बीच "अज्ञात चोरों" के द्वारा उनका 14 वर्ष पुराना कटर वाला थ्रेशर चुरा ले गए | पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर "अज्ञात चोरों" के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है |
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
एक टिप्पणी भेजें