शिवपुरी - लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब बेच रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा



लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, जिस पर लगाम लगाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है | इस दौरान शिवपुरी जिले में अलग अलग स्थानों से शिवपुरी पुलिस के द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त ही है | पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब को जब्त कर लिया है |

यहाँ से पकड़ी गयी अवैध शराब

देहात थाना पुलिस ने एबी रोड परिहार ढाबा के पास से निवोदा थाना कोलारस निवासी 26 वर्षीय करन पुत्र कमरलाल बंजारा को हाथ भट्टी की 20 लीटर शराब जिसकी कीमत 2000 रुपये आंकी गयी है के साथ पकड़ा एवं एक फोरेस्ट नाका शिवपुरी से दर्रोनी सिरसौद निवासी 38 वर्षीय राकेश पुत्र सूखाराम रावत को हाथ भट्टी की चार लीटर शराब जिसकी कीमत चार सौ रुपये आंकी गयी है के साथ पकड़ा |

सिरसौद पुलिस के द्वारा भावखेडी विद्यालय के पास से भावखेडी निवासी 40 वर्षीय कैलाश पुत्र अर्जुन लाल यादव को एक प्लास्टिक के थैले में 22 क्वाटर 1760 मूल्य की देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा | ग्राम भैसाना से भैसाना निवासी 35 वर्षीय भरत पुत्र प्रभुलाल यादव को उसके घर से 300 रुपये मूल्य की 3 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया | टोंका सिरसौद तिराहे से सिरसौद निवासी सिरसौद निवासी 35 वर्षीय संतोष पुत्र मिश्री लाल शिवहरे को एक प्लास्टिक के कट्टे में 8 हजार रुपये मुल्य के दो पेटी में सौ क्वाटर के साथ गिरफ्तार किया | ग्राम ठर्रा से ठर्रा निवासी 37 वर्षीय अजय पुत्र रमन पुरी के पास से 800रुपये मूल्य की 10 देशी प्लेन के क्वाटर शराब, 800 रुपये मूल्य की आठ क्वाटर देशी प्लेन मसाला शराब, 200 रुपये मूल्य की एक अंग्रेजी गोवा शराब एवं 200 रुपये मूल्य की दो बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया है |

इन्दार थाना पुलिस के द्वारा ग्राम भगौरिया से श्रीचकपुरम की ओर जाने वाले आम रास्ते की पुलिया से भगौरिया निवासी 45 वर्षीय नवल पुत्र भागचंद रजक के पास से 1430 रुपये मूल्य की देसी प्लेन शराब के 22 क्वाटर बरामद किये |

नरवर पुलिस के द्वारा लोढ़ी माता मंदिर के पास से ढिगवास चौकी मगरौनी निवासी 27 वर्षीय अमजद पुत्र असगर खान एवं ढिगवास निवासी 20 वर्षीय अनिल पुत्र त्रिलोक सिंह रावत को एक स्कोर्पियो गाडी, 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब व 8 क्वाटर देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा |

बैराड पुलिस के द्वारा ग्राम गोदोलीपुरा थाना बैराड से ग्राम गोदोलीपुरा थाना बैराड निवासी 35 वर्षीय मातादीन पुत्र खेरू जाटव को देशी प्लेन शराब के 20 क्वार्टर कीमती करीब 1400 रूपये के साथ गिरफ्तार किया | गोदोलीपुरा थाना बैराड से ही ग्राम मारोरा खालसा निवासी 25 वर्षीय नीरज पुत्र दोलतराम सेन के पास से अग्रेजी शराब के 32 क्वाटर जिस पर अग्रेजी मे इम्पीरीयल ब्लू लिखा था जिसकी कीमती करीब 4480 रूपये आंकी गयी है के साथ गिरफ्तार किया गया है |

पकडे गए सभी आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें