जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा चिकित्सकों का सम्मान कर बांटी पीपीई किट



शिवपुरी- कोरोना आपदा के समय अपनी जान पर खेलकर कोरोना पीडि़तों की जान बचाने वाले चिकित्सकों और मेडीकल स्टाफ स्वयं भी सुरक्षित रहें और इन कोरोना फाईटर्स के कार्यों को सेल्यूट किया जाऐ इसे लेकर एक अभिनव पहल समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता सहित संस्था के सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त सहमति से की। जिसमें कोरोना कार्य में लगे चिकित्सकों और मेडीकल स्टाफ का उनके कार्यांे को सलाम करते हुए उन पर पुष्प वर्षा करते हुए सम्मान किया गया तो साथ ही चिकित्सकों और मेडीकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पीपीई किट भी प्रदाय की गई। जिसे पाकर चिकित्सकों ने जेसीआई शिवपुरी किरण संस्था के इन कार्यों को सराहा और आभार व्यक्त किया।

जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि कोरोना फाईटर्स के सम्मान के लिए जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा जिला चिकित्सालय में जाकर वहां कार्यरत डॉक्टर और पूरे मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया गया जो कि कोरोना वायरस के चलते हमारे लिए अपनी जिंदगी से लड़ रहे हैं और रात दिन इतनी मेहनत कर रहे हैं। जेसीआई किरण ने सबसे पहले सभी डॉक्टर्स जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे, डॉ. राजकुमार ऋषीश्वर, डॉ.साकेत शर्मा, डॉ.रीतेश यादव, डॉ.दिनेश राजपूत, डॉ.पंकज गुप्ता, डॉ.आर.आर. वर्मा और डॉ.मुकेश गुर्जर का रोली से तिलक करके नारियल देकर बड़े-बड़े हार पहनाकर, इन सभी चिकित्सकों को इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 पी.पी.ई. किट प्रदाय की गई साथ ही हाथ धोने के लिए सेनीटाइजर भी सम्मानस्वरूप प्रदान किया गया। इसके अलावा चिकित्सकीय दल के साथ इनके सहयोग स्टाफ का भी फूल मालाओं से स्वागत किया और पीपीई किट प्रदाय कर इन पर फूलों की पत्तियां बरसाई गई। इसके साथ ही उनके सम्मान में चम्मच से थालियां बजाकर जेसीआई किरण संस्थ अध्यक्ष एवं सभी उपस्थित मेंबर्स ने डॉक्टर एवं पूरे स्टाफ का सम्मान किया। इवस मौके पर मौजूद सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा ने स्वयं जेसीआई किरण अध्यक्ष यशवंत गुप्ता और चिकित्सकों के साथ जाकर सभी वार्ड में पैरामेडिकल स्टाफ, गॉर्ड्स, कर्मचारी एवं वहां भर्ती मरीजों में एक सैकड़ा से अधिक सैनिटाइजर का वितरण भी किया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष निशांत बंसल, संजय त्रिवेदी, डायरेक्टर तरुण गर्ग, जेसी मेंबर निश्चल गुप्ता, सुनील अग्रवाल का भी विशेष योगदान रहा। अंत में डॉक्टर ए.एल.शर्मा और सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ ने जेसीआई किरण की इस अभिनव पहल को सराहा और आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें