ईदगाह मदरसे से कोरोना पोजिटिव मोहम्मद सोएब खान के मिलने के बाद उपजे कुछ सवाल




आज ही शिवपुरी को ग्रीन जॉन में मानकर दुकानें खुलना शुरू हुईं और आज ही कोलारस निवासी सत्ताईस वर्षीय मोहम्मद सोएब खान पुत्र शरीफ खान की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आ गई | अधिकारियों के अनुसार कल ही यह महाशय सहारनपुर से शिवपुरी आये थे | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार श्री मोहम्मद सोहिब/मोहम्मद सरीफ सैम्पल देने के पश्चात ईदगाह मदरसे में ठहरे हुए थे | अब प्रशासन यह जानने की कोशिश कर रहा है कि मोहम्मद सोहिब शहर में किन किन लोगों के संपर्क में आया था |

सहारनपुर में मोहम्मद सोएब खान देबबंद में था | मोहम्मद सोएब खान को सहारनपुर से लेने जाने हेतु शिवपुरी से लॉक डाउन इ पास जारी किया गया था | खास बात यह है कि सहारनपुर उत्तर प्रदेश में है और रेड जोन में है | यहाँ सबसे पहला सवाल यह उठता है कि प्रशासन ने मध्यप्रदेश के ग्रीन जोन वाले शिवपुरी जिले से दूसरे राज्य उत्तरप्रदेश के रेड जोन वाले जिले सहारनपुर में जाने की अनुमति किस आधार पर आवेदक को दी ?

इलाज के बाद ये ठीक तो हो ही जायेंगे, और हम ताली बजाकर इन्हें कोरोना वारियर्स कहकर सम्मान भी दे लेंगे | लेकिन जिन अन्य अज्ञात लोगों को इसने संक्रमित कर दिया होगा और वे न जाने कितनों को संक्रमित कर चुके होंगे, उनका क्या होगा | जबकि आम शिकायत है कि बाजिब कारण होने पर भी कई लोगों को कहीं जाने की अनुमति प्राप्त नहीं हो पाई है | लेकिन इन्हें मिल गई | आखिर क्यों और कैसे ?


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें