शहीदों को नमन कर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन करेगा स्वदेशी जागरण मंच



चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले से देशवासियों में आक्रोश उपज रहा है। जगह-जगह हमले की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है, वहीं सरकार से चीन को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की जा रही है। शिवपुरी में भी स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा शनिवार को शाम 6 बजे माधव चौक चौराहे पर शहीद जवानों को नमन करते हुए चाइना के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया जायेगा।

चाइना के आत्मघाती हमले के बाद हमारे देश के कर्नल संतोष बाबू सहित 20 जवान शहीद हुए जिसको लेकर देश भर में जबरदस्त आक्रोश है। स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा देश भर के कई इलाकों में चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की जा रही है। स्वदेशी जागरण मंच ने चीन की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ते भी नहीं हैं। हमारे देश के सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। यह 2020 का नया भारत है। चीन को उसकी गद्दारी का सबक सिखाया जाएगा। भारतीय सेना एवं भारतीय नागरिक मिलकर उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें