प्रद्युम्न सिंह तोमर का कमलनाथ पर हमला- सिंधिया को सड़क पर उतरने को कहा था, खुद सड़क पर आ गए

 

ग्वालियर। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री और उपचुनावों में ग्वालियर सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि 15 महीने सत्ता में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने एक भी वादे पूरे नहीं किए। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें वादों की याद दिलाई तो कहने लगे कि वो चाहें तो सड़कों पर उतर जाएं। सिंधिया जब सड़क पर उतरे तो कमलनाथ खुद सड़क पर आ गए।

तोमर ने कहा कि कमलनाथ को अपनी सरकार जाने के बाद कुछ सूझ नहीं रहा। आए दिन अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिवराज सरकार ने कुछ ही महीने के अपने कार्यकाल में पूरे प्रदेश सहित ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। ग्वालियर व चंबल संभाग के लिए अटल चंबल एक्सप्रेस वे मंजूर किया गया। साथ ही इस अंचल की सभी विधानसभा क्षेत्र में उनकी मांग के अनुसार करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं मंजूर की गई हैं। जिससे विकास को गति मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि इस जोड़ी के एक साथ आने से अंचल में विकास की गति आने वाले समय में और बढ़ेगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें