राम मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह कर रहे जिला संघचालक को मारी गोली

 

राजस्थान के कोटा में जिला संघ संचालक को मंगलवार शाम (9 फरवरी) को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह करने के दौरान गोली मार दी गई। घटना के बाद पीड़ित को जिले के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पूर्व में कुछ लोगों ने उन्हें धनसंग्रह ना करने की चेतावनी दी थी।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, कोटा के रामगंज मंडी में घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने झालवाड़ से गिरफ्तार किया है। हमले में पीड़ित के एक गोली पैर में व एक गोली जांघ पर लगी है।

पुलिस ने बताया कि जिला संघ संचालक दीपक शाह राम मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह करने शाम करीब 7 बजे निकले थे। इस दौरान बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और उन पर गोलियाँ बरसा दीं। कुछ दिन पूर्व ही उन्हें एक हिस्ट्रीशीटर ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पुलिस ने आगे बताया कि फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर है। क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें