शहरवासी जहाँ एक ओर तो बढ़ते कोरोना संक्रमण से और उसके कारण उनके व्यापार पर पड़ते प्रभाव के कारण परेशान है वहीँ दूसरी ओर शहर में बढ़ती गाड़ियों...
शहरवासी जहाँ एक ओर तो बढ़ते कोरोना संक्रमण से और उसके कारण उनके व्यापार पर पड़ते प्रभाव के कारण परेशान है वहीँ दूसरी ओर शहर में बढ़ती गाड़ियों की चोरियों ने भी शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है | कोतवाली पुलिस ने 9 अप्रैल को शहर के दो अलग अलग स्थानों से मोटर साइकल चोरी होने पर प्रकरण दर्ज किये है | इनमें से एक मोटर साइकल गांधी पार्क के नजदीक स्थित बड़ी सब्जी मंडी से तथा दूसरी एम एम हॉस्पिटल के बाहर से चोर, चोरी कर ले गए है |
कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले गांधी पार्क के नजदीक स्थित बड़ी सब्जी मंडी से अज्ञात चोरों ने 3 अप्रैल को हीरो होण्डा स्प्लैण्डर क्रमांक एमपी 33 एमए 6968 को तब चुरा लिया जब गाड़ी मालिक अपनी मोटरसायकल को ताला लगाकर गांधी पार्क वाली बडी सब्जी मण्डी में खडी कर के सब्जी लेने चला गया था | जब वह सब्जी लेकर वापस आया तो देखा कि उक्त मोटरसायकल रखे हुये स्थान पर नहीं थी उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है |
वही दूसरा मोटर साइकल चोरी का मामला 7 अप्रैल का है जिसमें एम एम हॉस्पिटल के बाहर से भी अज्ञात चोर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 33 एम क्यू 6202 टी व्ही एस अपाचे को तब चुरा कर ले गए जब मोटर साइकल मालिक अपनी मोटर सायकल को ताला लगाकर एम एम अस्पताल के अंदर हाॅस्पीटल में अपने चाचा को देखने चला गया | जब गाड़ी मालिक वापस आया तो उसकी उक्त मोटरसायकल रखे हुये स्थान पर नहीं थी, उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है |
COMMENTS