90 लीटर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार, एक आटो किया जप्त

 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन अवैध शराब विक्रय व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस थाना नरवर में अवैध शराब जप्ती में बडी सफलता हासिल की है।

आज दिनांक 06.04.2021 को थाना प्रभारी नरवर निरी मनीष शर्मा को सूचना मिली कि भितरवार से देबरी होकर नरवर आने वाले रास्ते पर आँटो से कुछ लोग अवैध कच्ची शराब बेचने के लिये ला रहे है । सूचना पर एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री जीडी शर्मा के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर सिध्दी विनायक काँलेज के सामने नरवर मगरौनी रोड पर चैकिंग की गई तो भितरवार से देबरी तरफ से एक आँटो आते दिखी जिसे रोककर चैक किया गया तो, उसमें चालक के अतिरिक्त पीछे तीन अन्य व्यक्ति प्लास्टिक की कैनों को पकडकर बैठे थे। उक्त तीनो कैनो को चैक किया तो एक कैन मे 40 लीटर तथा दो कैनो मे 25-25 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी मिली। तब सभी चारों व्यक्तियों से शराब लाने ले जाने का लायसेंस मांगा तो उन्होने कोई लायसेंस नहीं होना बताया। उनका कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आँटो एवं तीनो कैनो मंे 90 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल मशरूका 145000 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त चारांे आरोपियों को माननीय न्यायालय करैरा पेश कर न्यायालय के आदेश पर उपजेल करैरा दाखिल किया गया।


उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नरवर निरी मनीष शर्मा, सउनि जहाँन सिह , सउनि हरीश सोलंकी ,कार्यवाहक सउनि दिनेश यादव , आरक्षक अजय माँझी एवं आर चालक अंकित संेगर की महत्वपूर्ण भमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें