भारतीय जनता पार्टी के 41 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वार्डों में हुए कार्यक्रम

 

भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश ने पार्टी का 41वा स्थापना दिवस प्रदेशभर में एक उत्सव के रूप में मनाया। भाजपा के स्थापन दिवस के अवसर पर प्रदेशभर के सभी मंडलों, बूथों, जिलों में स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम हुए। बूथों में बूथ अध्यक्षों के घरों पर नाम पट्टिका लगाकर और भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने अपने अपने निवास पर पार्टी का झंडा लगाकर भाजपा का 41वा स्थापना दिवस मनाया।बूथों व मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। प्रदेशभर में बूथों, मंडलों एवं जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भाजपा के 41वे स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्बोधन सुना।

प्रदेशभर में भाजपा के 41वे स्थापना दिवस के अवसर पर शिवपुरी में भी वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किये गए | इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 2 शक्तिपुरम खुडा, वार्ड क्रमांक 27 इंदिरा कॉलोनी में अरमान घावरी के निवास व वार्ड क्रमांक 29 में मांझी धर्मशाला शिवपुरी के कार्यक्रमो में मुख्य वक्ता के रूप में आशुतोष शर्मा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी इतिहास विषय पर उदबोधन दिया गया। वार्ड क्रमांक 2 में जसवंत रजक, वार्ड क्रमांक 27 में आशीष खटीक, अरमान घावरी, वार्ड क्रमांक 29 में मुकेश बाथम, नीरज खटीक, सुरेंद्र शाक्य के संयोजन में कार्यक्रम सफलता के साथ आयोजित किये गए।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें