सर्व ब्राह्मण महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

शिवपुरी- कोरोना काल में शासन की गाईड लाईन का पालन करते हुए स्थानीय मातोश्री मैरिज गार्डन में समाजसेवी व सामाजिक संगठन सर्व ब्राह्मण महासंघ महिला शिवपुरी के द्वारा गत दिवस होली मिलन समारोह रंगपंचमी के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सर्व ब्राह्मण महासंघ की प्रदेश सचिव डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे मौजूद रही जिनके निर्देशन में यह कार्यक्रम किया गया जहां सभी सर्व ब्राह्मण महासंघ की महिलाओं ने आमजन को मेरा मास्क मेरी सुरक्षा का संदेश भी दिया और कोरोना के बढ़ते दौर को देखते हुए आमजन से मास्क लगाने, दो गज की दूरी पालन व सेनेटाईज करने की अपील भी की गई। इस दौरान सर्व ब्राह्मण महासंघ महिला शिवपुरी द्वारा रंग पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया जिसमें फूलों की होली खेली गई एवं गुलाल का टीका लगाया छोटे-छोटे बच्चों ने प्रस्तुति दी, जहां महिलाओं ने जिसको जो आता था नाचना, गाना, कविता सुना बहुत सुंदर तरीके से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार महिलाओं में एवं बच्चों को भी दिए गए जिसे संगठन की प्रदेश सचिव डॉ.श्रीमती सुषमा पांडे, जिला अध्यक्ष श्रीमती मीनू दुबे एवं अध्यक्ष शोभा पुरोहित के सहयोग से एवं सभी महिलाओं की उपस्थिति ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में संगठन की श्रीमती अनीता मिश्रा, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती साधना, श्रीमती लता और श्रीमती ज्योति त्रिवेदी, श्रीमती कंचन शर्मा, श्रीमती श्रुति पांडे, श्रीमती मानसी पांडे, विधि, शिल्पा दुबे, कुमार दुबे, ऋ षि वाला, प्रमोद शर्मा, प्रेमलता, एकता शर्मा, भावना भार्गव, आशा भार्गव, अनिता भार्गव, रचना पुरोहित, मंदाकिनी शर्मा, प्रियंका शर्मा, प्रियंका पांडे, गायत्री पुरोहित, शिल्पी मिश्रा, कविता गौतम, आरती राजोरिया, रागिनी शर्मा, साधना शर्मा, रजनी भार्गव, राजशर्मा, उर्मिला शर्मा, मंजू चतुर्वेदी, रश्मि शर्मा आदि उपस्थित रहे सभी के सहयोग से एवं कोविड की गाइड लाइन ध्यान में रखते हुए एवं उसका नियमो का पालन करते हुए हम लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ रंग पंचमी का त्यौहार मनाया। अंत में जिलाध्यक्ष मीनू दुबे द्वारा उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें