स्वदेशी जागरण मंच के कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल लाल माटी फतेहपुर पर कल

 


स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी इकाई की ओर से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य प्रशासन के सहयोग से नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण शिविर का आयोजन 9 जून को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मदर टेरेसा स्कूल लालमाटी में किया जाएगा। इससे पूर्व भी मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल लाल माटी फतेहपुर पर एक कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा चुका है और मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल पर यह दूसरा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है |

मंच के नगर संयोजक गजेंद्र शिवहरे ने बताया कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगाया है, वह टीकाकरण करवा सकें, इसलिए यह शिविर लगाया जा रहा है, क्योंकि कोविड-19 की दूसरी लहर जो खतरनाक और भयानक है। इससे बचने व कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र के सभी निवासी, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह बिना किसी डर के कोविड वैक्सीन का टीका लगवाएं। टीकाकरण के लिए आते समय आधार कार्ड या फोटो पहचान पत्र अवश्य लाएं। वहीं, मास्क पहनें व सामाजिक दूरी बनाकर रखें, ताकि अपना व दूसरों का ख्याल रख सकें।

स्वदेशी जागरण मंच की और से आयोजित किये जा रहे वैक्सीन शिविर में अधिक से अधिक टीकाकरण कराये जाने की अपील प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेश दुबे, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर शर्मा, विभाग संयोजक राकेश शर्मा, जिला संयोजक जगदीश पारासर, जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा, महेश भार्गव, नगर संयोजक गजेंद्र शिवहरे, नगर सह संयोजक शत्रुघन तोमर नगर विचार प्रमुख नरेंद्र शर्मा जी नगर कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा जी सहित समस्त स्वदेशी कार्यकर्ताओं ने की है |
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें