बक़रीद पर मुस्लिमों द्वारा गोदान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की पहल
0
टिप्पणियाँ
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ( गोसेवा प्रकोष्ठ ) द्वारा 20 जुलाई 2021 दिन मंगलवार को ईद उल अजहा (बक़रीद) की पूर्व संध्या पर महात्यागी आश्रम हनुमान वाटिका रामलीला मैदान दिल्ली में महात्यागी बाबा जी को गोदान किया गया एवं कॉउ मिल्क पार्टी आयोजित की गई। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हदीस को आम करना है जिसमें आपने फरमाया
गाय का दूध शिफ़ा है, गाय का घी दवा है और गाय का गोश्त बीमारी है
बकरीद पर गाय की कुर्बानी नहीं गोदान करो यह संकल्प सभी उपस्थित जनों ने लिया, कुछ लोग अज्ञानतावश बकरीद के अवसर पर गाय या बैल की कुर्बानी कर देते हैं जो कि इस देश के कानून के खिलाफ भी है एवं ऐसा करने से बहुसंख्यक हिंदू समुदाय के भाइयों का दिल दुखता है, साथ ही साथ पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हदीस के अनुसार गाय के दूध दही घी को औषधि एवं गौ मांस को बीमारी बताया गया है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सद्भावना का संदेश एवं गाय का महत्व जन-जन तक पहुंचाना है आज गोदान के कार्यक्रम में मुख्य यजमान जनाब साजिद अली भाई थे, गोदान का कार्यक्रम पंडित प्रमोद कुमार जी ने संपन्न करवाया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल एवं राष्ट्रीय संगठन संयोजक श्री गिरीश जुयाल जी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के हरियाणा एवं दिल्ली के क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर इमरान चौधरी जी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के दिल्ली के प्रदेश संयोजक हाफिज मोहम्मद साबरीन साहब एवं दिल्ली प्रदेश के गौ सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक जनाब दिलदार हुसैन बेग साहब, जनाब अकबर राइन साहब, बहन नीलू खान, शाहीन खान, शाजिया खान एवं सोनिया बहन एवं अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर कार्यक्रम को विशेष रूप से ऑनलाइन माननीय इंद्रेश कुमार जी ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन गोसेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद फैज खान ने किया।
विदित हो कि प्रतिवर्ष मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा ईद बकरीद इत्यादि त्योहारों पर देश भर में गाय को गुड़ चारा खिलाकर यह त्यौहार मनाया जाता है, इस बार भी लगभग 10 स्थानों पर गोदान का कार्यक्रम एवं देश भर में 1000 स्थानों पर गाय को गुड़ चारा खिलाने का कार्यक्रम 20, 21 एवं 22 जुलाई को चल रहा है।
Tags :
मेरा भारत महान
एक टिप्पणी भेजें