स्वदेशी जागरण मंच की बैठक सम्पन्न, दुर्गेश गौड़ व प्रदीप अवस्थी को दिए नए दायित्व

 



प्रांत से प्राप्त निर्देशानुसार स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी जिले की वृहद बैठक स्थानीय कर्मचारी भवन पर सम्पन्न हुई | बैठक में प्रांतीय संघर्ष वाहीन प्रमुख व शिवपुरी-श्योपुर जिले के समन्वय अधिकारी सुरेश दुबे नें कार्यकर्ताओं को ‘आत्मनिर्भर भारत-मध्यप्रदेश-जिले के संदर्भ में’ विषय पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए कहा कि स्वदेशी कार्यों के बिना भारत को आत्मनिर्भर नहीं बनाया जा सकता | हम सभी को स्वदेशी के मार्ग पर चलते हुए अपने जिले के प्रत्येक गाँव को आत्मनिर्भर बनाना होगा जिससे देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो |

दुर्गेश गौड़ व प्रदीप अवस्थी को मिली नई जिम्मेदारियाँ


आयोजित बैठक में युवा आर्थिक विश्लेषक एवं आईपीएस एकेडमी एवं पायोनियर इंस्टिट्यूट इंदौर के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर दुर्गेश गौड़ को स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी का जिला विचार प्रमुख तथा अखिल भारतीय विधीयर्थी परिषद के पूर्व जिला मंत्री, साहित्यकार, शिक्षक प्रदीप अवस्थी को जिला सह विचार प्रमुख का दायित्व प्रदान किया गया | दोनों ही नवीन पदाधिकारियों नें इस हेतु मंच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारियाँ दी गई है, उनका वे पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे |

बनाए गए तहसील समन्वयक

इस दौरान शिवपुरी-श्योपुर के समन्वय अधिकारी सुरेश दुबे, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर शर्मा, विभाग संयोजक राकेश शर्मा एवं जिला संयोजक जगदीश पारासर नें जिले में तहसील समन्वयक भी नियुक्त किए | इसमें गजेन्द्र शिवहरे को शिवपुरी, प्रमोद मिश्रा को कोलारस, प्रदीप अवस्थी को बदरवास, महेश भार्गव को पोहरी, जगदीश पारासर को बैराड, दुर्गेश गौड़ को नरवर, जितेंद्र गुप्ता को करैरा, राकेश शर्मा को पिछोर, हर्ष चतुर्वेदी को खनियधाना, हरीराम मिश्रा को रन्नोद का तहसील समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया |

बैठक का संचालन प्रमोद मिश्रा, प्रस्तावना दिवाकर शर्मा एवं आभार जगदीश पारासर के द्वारा व्यक्त किया गया | बैठक में प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेश दुबे, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर शर्मा, विभाग संयोजक राकेश शर्मा, जिला संयोजक जगदीश पारासर सहित आर.डी.शर्मा, प्रमोद मिश्रा, महेश भार्गव, दुर्गेश गौड़, प्रदीप अवस्थी, गजेन्द्र शिवहरे, जितेंद्र गुप्ता, कृष्णकांत भार्गव सहित अनेक स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें