कलाकारों को कब तक नकारेंगे हम,शिवपुरी में रहते है गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड धारी पंडित अजय शंकर भार्गव।

 






शिवपुरी:शिवपुरी जिला प्रतिभाओं से भरा हुआ जिला है,एक से एक बड़ी प्रतिभा यहां पर रहती है,पर दुर्भाग्य का विषय ये है कि उन प्रतिभाओं के साथ उचित न्याय यहां हुआ ही नही है।

आइए आज हम बात कर रहे है पंडित अजय शंकर भार्गव की जिनको पूरा जिला नही प्रदेश भागवताचार्य के रूप में तो जानता है पंरन्तु पूरे विश्व मे जी हां पूरे विश्व मे जो इन्होंने शिवपुरी का नाम रोशन किया है उस विषय से अधिकांश लोग अभी भी बेखबर है।पंडित अजय शंकर भार्गव एक जादूगर भी है,कला के क्षेत्र में महारथ आपको हासिल है।और इसका लोहा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने भी माना है,और चामत्कारिक क्षेत्र में इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भी किया है।इतने बड़े प्रमाण पत्र को लिए ये असाधारण प्रतिभा के धनी अजय शंकर भार्गव बेहद साधारण तरीके से शिवपुरी में आपको मिल जायेंगे।कोरोना की लहर में भी जब ये पीड़ित हुए तो इनकी सुध लेने वाला कोई नही था।फिर भी किसी से कोई शिकायत नही अपनी कला को अपना कर्म मान निष्काम योगी की तरह लगे हुए अजय शंकर भार्गव शिवपुरी की शान है।2016 में इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था,आज छह वर्ष बाद भी इस उपलब्धि को जानने वाले लोग केवल गिनती के है,ये कला के प्रति बेरुखी नही तो क्या है।क्या शीला और मुन्नी के गीतों के अलावा इन उपलब्धियों पर ध्यान देने उत्साहवर्धन करने वाले लोग नही होने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें