सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर खोजे आजीविका मिशन ने।

 





सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप सह रोजगार मेला कोलारस में आ

शिवपुरी, 22 अगस्त 2022/ भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली, भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार देने के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आज सोमवार को आजीविका मिशन कार्यालय कोलारस में आयोजित किया गया।

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप सह रोजगार मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान द्वारा किया गया। अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री ब्रज बिहारी श्रीवास्तव एवं जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर के द्वारा आयोजन की सराहना की गई। आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबन्धक अरविंद भार्गव एवं जिला प्रन्धक तृप्ति राय के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया।

रोजगार मेले में कोलारस क़े विभिन्न ग्रामों से 213 युवाओं द्वारा भाग लिया गया, जिसमें से 42 युवाओं का सुरक्षा सैनिक में नाप तोल के बाद चयन किया गया। आजीविका मिशन कोलारस के विकाखखण्ड प्रबंधन संजय सिंह चौहान द्वारा युवाओं को कंपनी की विस्तृत जानकारी दी गई।

रोजगार मेले के अवसर पर आजीविका मिशन से ब्लॉक प्रबंधक संजय चौहान, एसआईएस से सुरेंद्र कुमार वरिष्ठ भर्ती अधिकारी, सहायक ब्लॉक प्रबंधक राजकुमार राठौर, रामसुशील तिवारी, आशीष, सुनील लोधी, अशोक, रामवीर, पीयूष, अशोक चंदेल सहित सीएलएफ प्रेरक भी उपस्थित रहे। अगला कैंप आज आजीविका मिशन कार्यालय बदरवास में आयोजित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें