शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 शिवपुरी में सम्पन्न हुआ विधिक साक्षरता शिविर।


शिवपुरी, 16 सितम्बर 2022/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उपस्थित छात्रों को जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार चढ़ार ने मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों एवं लैंगिक अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई। उनके द्वारा बताया गया कि एक राष्ट्र की उन्नति तभी संभव है जब देश के युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो, मौलिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए तत्पर हों, उनके द्वारा यह भी बताया गया कि हमें संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों और संस्थानों, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करना चाहिए एवं उन महान लोगों को अपने हृदय से सम्मान देना चाहिए जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराने में अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। हमें महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना चाहिए। तभी हम एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य श्री अशोक कुमार गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षकगण श्री राजीव श्रीवास्तव, श्री जगदीश धाकड़, श्रीमती राजकुमारी शर्मा, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्रीमती नीतू खटीक एवं पैरा लीगल वालंटियर श्री अमन बेड़िया, कुमारी स्वाति राठौर, श्री अमित दांगी सहित छात्र उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें