शिवपुरी: शिवपुरी गांधी कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यो में सबसे आगे रहने वाले श्री अमित श्रीवास्तब की बिटिया सृष्टि ने neet २०२२ में एमबीबी...
शिवपुरी: शिवपुरी गांधी कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यो में सबसे आगे रहने वाले श्री अमित श्रीवास्तब की बिटिया सृष्टि ने neet २०२२ में एमबीबीएस के लिए सफलता अर्जित की है। बिटिया की इस उपलब्धि पर श्री भानु दुबे, श्री पप्पू महाराज,श्री बबलू जैमिनी,श्री संदीप भार्गव,श्री अर्पित जैमिनी,श्री पवन अग्रवाल,श्री जयसिंह खटीक सहित समस्त मित्रो शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।इस अवसर पर श्रीअमित श्रीवास्तब ने कहा कि मेरे परम पूज्य पिता जी स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव जी का सपना साकार हुआ । क्रांतिदूत परिवार की और से बिटिया सृष्टि को हार्दिक शुभकामना।
COMMENTS