राष्ट्रीय पोषण माह का नरवर में शुभारंभ।





शिवपुरी, 5 सितम्बर 2022/ महिला बाल विकास विभाग नरवर द्वारा भारत सरकार एवं म.प्र.शासन मंशानुरूप राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत नरवर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गौरव पाल अध्यक्ष सिंचाई विभाग द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार नरवर श्री विजय शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.के.पाठक, बी.आर.सी.श्री प्रदीप शुक्ला, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजीव अग्रवाल उपस्थित हुए। 

परियोजना अधिकारी श्री रविरमन पाराशर द्वारा कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों से पोषण की कमी को दूर करने हेतु जागरूकता लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ की गई। साथ ही उपस्थित अतिथियों को मुख्यमंत्री एवं म.प्र.शासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के कायाकल्प हेतु चलाए जा रहे सहयोग अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान दिए जाने हेतु किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया एवं सहयोग किए जाने हेतु अनुरोध किया। 

सिंचाई विभाग के अध्यक्ष श्री गौरव पाल द्वारा विभाग एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषण समाप्त किए जाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। तहसीलदार नरवर श्री विजय शर्मा द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं एवं बच्चोंस का स्थानीय उपलब्ध खाद्य सामग्री से पोषण हेतु जागरूक किए जाने के प्रयासों को बढ़ाने को कहा एवं इस हेतु विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात भी कही। श्री एन.के.पाठक द्वारा शासन की सभी योजनाओं में अंतिम हितग्राही तक को लाभांवित किए जाने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आवश्यक सहयोग प्रदान करने की मांग की। श्री पाराशर द्वारा इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों एवं विभागीय टेक होम राशन द्वारा बनाए गए पौष्टिक व्यंजनों का अवलोकन उपस्थित अतिथियों को कराया। अतिथियों ने व्यंजनों का स्वाद लेकर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं शासन के अन्य विभागों की योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना की। 

उक्त आयोजन में श्री अजय तिवारी, श्रीमती अर्चना महाजन, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती शोभा अहिरवार, श्रीमती निशा सिकरवार, श्रीमती माधुरी तिवारी सहित स्थानीय आंगनवाडी कार्यकर्ताएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों एवं अन्य का आभार व्यक्त श्री रविरमन पाराशर परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें