इन्द्रों की विधानसभा ही क्यों बनती देवराज इंद्र के सर्वाधिक कोप का शिकार ?
0
टिप्पणियाँ
कोलारस:जिस विधानसभा में सारे ही इंद्र हो,वीरेंद्र,महेंद्र,देवेंद्र,सुरेंद्र और रवींद्र उसी विधानसभा में हर वर्ष इंद्र देव का प्रकोप सर्वाधिक झेलना पड़ता है।इस वर्ष भी 2022 में शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में वर्षा ने किसानों की फसल को नुकसान पहुचाया है।हालांकि गत वर्ष की भांति नुकसान की इस वर्ष पुष्टि पूरी तरह से नही हुई है।पचावली हो या संगेश्वर,लालपुर हो या भदोता सभी जगह रास्ते बंद और जलमग्न इलाके हो जाते है।पंरन्तु प्रश्न यही है जहां किस्मत से सारे ही इंद्र है वहा तो कम से कम प्रकृति का प्रकोप कम होना चाहिए?
अब लेकिन सलाह ये भी है कि प्रकोप हर वर्ष की तरह ही हो रहा है तो सारे इन्द्रों को एक साथ बैठकर क्षेत्र की जनता के हितार्थ हवन करके इंद्र देव को प्रसन्न करना चाहिए,ताकि इन इन्द्रों के पूजा पाठ से इंद्र देव की कृपा बरसना प्रारम्भ हो।
Tags :
समाचार
एक टिप्पणी भेजें