तनाव मुक्ति हेतु शिक्षकों और बच्चों को दिया जा रहा है,हार्टफुलनेस टीम द्वारा प्रशिक्षण।





बदरवास:हार्टफुलनेस संस्था द्वारा जिले भर के छात्रों एवं शिक्षकों के लिए तनाव मुक्ति हेतु ध्यान एवं योग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी वैश्विक शांति और भाईचारा और मानवीय मूल्यों के विकास हेतु सन 1945 में स्थापित संस्था हार्टफुलनेस पिछले 75 वर्षों से निरंतर 160 से अधिक देशों के विभिन्न धर्म जाति संप्रदाय के व्यक्तियों को अपनी निशुल्क ध्यान पद्धति के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर मानवता के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है! 


आपको बता दें कि *शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी* से शिवपुरी जिले के समस्त *शासकीय एवं अशासकीय* स्कूलों के लिए तीन दिवसीय हार्टफुलनेस कार्यक्रम किए जाने की अनुमति प्राप्त होने के पश्चात 6 मई से तीन दिवसीय तीन दिवसीय ध्यान से प्रारंभ हो गए हैं और आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि इन सत्रों का प्रारंभ भी बदरवास से हुआ है!


इसी क्रम में बदरवास में दो स्कूल जिनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय मॉडल स्कूल बदरवास के 300 से अधिक छात्रों ने और 20 से अधिक शिक्षकों ने इन ध्यान सत्र का लाभ उठाया! 

 हार्टफुलनेस संस्था की टीम ने ब्राइटर माइंड और राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता की जानकारी दी

ब्राइटर माइंड के द्वारा बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा,एकाग्रता ,सहनशक्ति 

 ,याददाश्त की क्षमता में वृद्धि, नेतृत्व की क्षमता, निर्णय निर्माण की क्षमता आदि को बाहर लाया जाता है इससे बच्चों में आत्मविश्वास, स्मरण शक्ति में वृद्धि जैसी कई क्षमताओं का विकास होता है

इस दौरान कार्यक्रम के अंत में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने हार्टफुलनेस टीम को भगवत गीता की प्रति देकर सम्मनित किया!

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें