04 आशा कार्यकर्ता निष्क्रिय घोषित एवं 01 आशा पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी।


शिवपुरी, 19 अक्टूबर 2022/ मध्य प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के कार्ड बनवाने में रूचि न लेने वाली 04 आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निष्क्रिय घोषित कर दिया गया वही 01 आशा पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसेवा अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान भारत योजना में हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए कार्ड बनाए जा रहे है, जिसके लिये कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी क्रियाशील होकर आयुष्मान कार्ड बनवाने में जुटे हुए है। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रतिदिन समीक्षा राज्य एवं जिला स्तर से की जा रही है। 

इसी प्रकार की समीक्षा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 अक्टूबर को जूम ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से की गई थी, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि नरवर विकासखण्डं के करही ग्राम की आशा कार्यकर्ता श्रीमती गीता केवट, श्रीमती अनीता रावत, श्रीमती प्रवेश पाल, श्रीमती रिंकी पाल आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने के काम में रुचि नहीं ले रही है, इस वजह से आयुष्मान कार्ड बनाने की उपलब्धि प्रभावित हो रही है। इस वजह से उक्त 04 आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निष्क्रिय घोषित किया गया है। इसी प्रकार गत 15 अक्टूबर को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा मगरोनी सेक्टर की समीक्षा बैठक के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित पाई गई आशा पर्यवेक्षक श्रीमती प्रीति सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस का मानदेय भी काटा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें