खुशियों की दास्तां, बीट समाधान,ग्रामवासियों की उपस्थिति में हुआ गोबर की खाद डालने संबंधी पारिवारिक विवाद का निपटारा।



शिवपुरी:बीट समझौता समाधान के तहत इस मंगलवार को तहसील कोलारस के बीट समाधान केन्द्र ग्राम पंचायत देहरदा सड़क में लगाया गया। जिसमें गत वर्षों से चले आ रहे एक पारिवारिक विवाद का निराकरण कराया गया।

बीट समाधान केंद्र में ग्राम पंचायत देहरदा सड़क तहसील कोलारस अंतर्गत रघुवर पुत्र गंगोला जाटव एवं पप्पू पुत्र गंगोला जाटव के बीच गत वर्षों से गोबर की खाद (घूरा) डालने संबंधी पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसे बीट समाधान दल के सदस्य पटवारी, ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, कोटवार एवं अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में समझाइश देकर दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करवाया गया। बीट समाधान व्यवस्था को ग्रामीणों द्वारा सराहा गया एवं भविष्य में पुनः विवाद न करने के लिए समझाइश भी दी गई। दोनों पक्ष निराकरण से संतुष्ट हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को धन्यवाद भी दिया।

       

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें