नौ दिवसीय भक्ति पर्व का शिवपुरी में होगा उल्लास से समापन,कस्टम गेट पर होंगे भव्य आयोजन।

 


शिवपुरी:नवरात्र के पूरे नौ दिवस भक्ति की धारा में पूरी शिवपुरी बही है,आज कन्या पूजन हवन भंडारे के साथ साथ कस्टम गेट पर रंगारंग आयोजनों के साथ इस भक्ति पर्व का समापन होगा।उसके बाद सभी रावण दहन में लग जाएंगे।

सजे हुए मंदिरों में आज हवन भंडारे होंगे तो आज कस्टम गेट पर कोरोना के दो वर्ष पश्चात भव्य रंगारंग आयोजनों के साथ नवरात्र का भव्यता के साथ समापन होगा,अगले वर्ष फिर धूमधाम होगी।प्रतिवर्ष नवरात्रि में भव्य आयोजन कराने वाली समिति के तरुण अग्रवाल,संदीप वशिष्ठ व अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे दो वर्ष से कोरोना से जो रंगारंग आयोजन की धारा बाधित रही वह इस वर्ष माँ की कृपा  से पुनः दिखेगी।बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता हो या सुंदर विमान प्रतिस्पर्धा या बेंड प्रतियोगिता या चल झांकी प्रतियोगिता इस वर्ष सब कुछ कस्टम गेट पर रात्रि 8 बजे से भव्यता के साथ आयोजित होगी।पूरा शिवपुरी नगर गणपति जी के बाद अब नवरात्रि में रात भर सड़को पर इन गरिमामय आयोजन का आनंद लेगा।रात भर भक्ति की धारा शिवपुरी में बहेगी।उक्त आयोजन में सभी को आमंत्रण समिति सदस्यों ने दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें