अंचल की गौरव श्रीमन्त राजें जी के परिश्रम ने दिखाया रंग,खेलो में प्रदेश ने फहराया परचम,पूरा देश मान रहा प्रदेश का लोहा।








 भोपाल:रणजी ट्रॉफी में वर्षो के बाद जीत का सूखा समाप्त करने की बात हो,पूरे प्रदेश में खेल संसाधनों को प्राप्त करने,प्रतिभाओं को निखारने का विषय हो,माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनो को मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी के प्रकल्पों को जमीन को उतारने का काम बखूबी प्रदेश में हो रहा है,और इसका श्रेय जाता है प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे जी सिंधिया को।

जिस परिश्रम के परिणाम आज पूरे प्रदेश में आ रहे है,जिसकी धमक पूरे देश मे है,वह आज गौरव का विषय बन चुका है।

अपनी कार्यपद्धत्ति से हमेशा से चुनोतियों से जूझकर सकारात्मक परिणाम लाने वाली खेल मंत्री शिवपुरी की विधायक है,पूरे ग्वालियर अंचल की वह सर्वमान्य नेता है,अंचल का वह गौरव है,और ऐसी नेता को पाकर अंचल भी खुशी से फुला नही समाता।राजमाता अम्मा महाराज की परिपाटी को बखूबी राजें जी ने न सिर्फ निभाया है बल्कि वह कर दिखाया है जो हर किसी के वश की बात नही है।राजमाता के आशीष के बल पर जिन खेलो के मामले में प्रदेश सबसे फिसड्डी माना जाता था,सबसे कमजोर गिना जाता था आज प्रतिभाओं के दम पर वही प्रदेश अग्रगण्य बना हुआ है,ये राजें साहब की मेहनत का ही परिणाम है।

इसी क्रम में देश के हृदय स्थल मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव के क्षण है कि स्वदेशी खेलों के सबसे बड़े आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ही चौहान,एवं केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर व श्री निशिथ प्रामाणिक की उपस्थिति में राष्ट्रीय महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम की मेजबानी का जिम्मा प्रदेश ने मशाल के रूप में प्राप्त किया यह मशाल प्रदेश के हर जिले में जाएगी और प्रतिभाओं को और अधिक प्रेरित करेंगी।इस पूरे आयोजन की मूल आधार व सूत्रधार प्रदेश की मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजें जी सिंधिया ही है।जिनके परिश्रम को पूरा देश अब देख रहा है।मध्यप्रदेश बढ़ रहा है।प्रतिभाओं को न सिर्फ खोज रहा है बल्कि अगले ओलंपिक में प्रदेश की भागीदारी को भी सुनिश्चित करते हुए प्रधानमंत्री जी के सपनो को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहा है।


मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश के प्रमुख स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहे मध्यप्रदेश में खेलों के राष्ट्रीय महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन प्रदेश में खेलों के विकास के साथ ही राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने में मददगार साबित होगा।

श्रीमन्त यशोधरा राजे जी सिंधिया

खेल मंत्री मध्यप्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें