गांधी जयंती के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान किया शुरू।



शिवपुरी, 3 अक्टूबर 2022/ भा.कृ.अनु.प.-अटारी जोन 9, जबलपुर के निर्देशन में कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्याम लाल गोयल सेवानिवृत्त वरिष्ठ आई.ए.एस. एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.जोगिंदर सिंह पूर्व अतिरिक्त कमिश्नर कृषि मंत्रालय भारत सरकार उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता शपथ, कम लागत प्राकृतिक कृषि के अवयवों में जीवामृत निमार्ण, अपशिष्ट विघटन प्रक्रिया से वर्मीकम्पोस्ट निमार्ण, पौधा रोपण तथा आजादी के 75 साल-फिटनेस रहे बेमिसाल आयोजन जोगिंग के साथ-साथ स्वच्छता एवं तंदुरुस्ती के बारे में कृषि छात्रों की मैराथन भी कराई गई।

बतौर मुख्य अतिथि श्री श्यामलाल गोयल ने कार्य और स्वास्थ्य के बारे में अनुभव साझा किए तथा डॉ.जोगिंदर सिंह द्वारा वेस्ट टू वेल्थ तथा स्वास्थ्य और स्वच्छता पर चर्चा करते हुए अपने अनुभव बतलाये और छात्रों तथा कृषकों को उचित मार्गदर्शन भी दिया।

कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर के कृषि स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र जो ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव लेने आये है उनकी सहभागिता के साथ-साथ कृषको एवं विभागीय सेवकों सहित आधा सैकड़ा व्यक्तियों की सहभागिता रहीं।

कार्यक्रम को बतौर स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं में 2 से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान आयोजन किया जायेगा। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.भार्गव द्वारा जीवामृत निमार्ण का प्रयोगिक कार्य तथा कृषि छात्रों को फिटनेस रहे के लिए स्वच्छता वाकिंग अभियान की जानकारी देते हुए प्रायोगिक कार्य भी कराया।

इस अवसर पर केन्द्र वैज्ञानिक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ.ए.एल. बसेडिया, श्री विजय प्रताप सिंह कुशवाह एवं कार्यालय अधीक्षक सतेन्द्र गुप्ता द्वारा स्वच्छता शपथ भी समस्त को दिलाई गई।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें