लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री राण्ठखेड़ा 11 से 13 नबम्बर तक पोहरी विधानसभा के विभिन्न ग्रामो में जाएंगे।


शिवपुरी, 9 नवम्बर 2022/ लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा 11 नवम्बर को प्रातः 11 बजे विकासखण्ड पोहरी के ग्राम नदौरा में 4 करोड़ 39 लाख 53 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रही नदौरा से ककरई तक सड़क लम्बाई 4.64 कि.मी. सड़क का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत भैंसरावन के ग्राम पटेलपुरा में 3 करोड़ 31 लाख 31 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रही पटेलपुरा से मढ़े के नाले तक सड़क लम्बाई 4.08 कि.मी. सड़क का भूमिपूजन करेंगे। अपरान्ह 3.30 बजे ग्राम लक्ष्मीपुरा में जनसंपर्क कर ग्रामीणजनों की समस्या सुनेंगे। सांय 4.45 बजे ग्राम धतूरिया में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे। सांय 6 बजे ग्राम भैंसरावन में जनसंपर्क तथा चौपाल पर चर्चा उपरांत भजन संध्या कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। 

इसी प्रकार 12 नवम्बर को प्रातः 7.10 बजे ग्राम गढ़ा में जन चौपाल पर ग्रामीणजनों से चर्चा करेंगे। प्रातः 11.20 बजे विकासखण्ड पोहरी के ग्राम पंचायत भदरौनी में 3 करोड़ 91 लाख 65 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रही भैरोना से भदरौनी सड़क लम्बाई 2.71 किमी सड़क का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत रैय्यन के ग्राम बीलपुरा में 5 करोड़ 43 लाख 89 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रही बीलपुरा से बैराड़ तक सड़क लम्बाई 5.80 किमी सड़क का भूमिपूजन करेंगे। अपराह्न 3.10 बजे ग्राम सतनवाड़ा में जनसंपर्क कर ग्रामीणजनों की समस्या सुनेंगे। सांय 4.20 बजे ग्राम रैय्यन में जनसंपर्क कर ग्रामीणजनों की समस्या सुनेंगे। रात्रि 8 बजे ग्राम रैय्यन में सहभोज एवं चौपाल पर चर्चा तथा भजन संध्या कार्यक्रम व रात्रि विभाम करेंगे। रविवार 13 नवम्बर को प्रातः 7.10 बजे ग्राम बलरामपुरा में ग्रामीणजनों से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत ग्राम बलरामपुरा में निज निवास पोहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें