अवेध रेत का उत्खनन करते टेक्टर ट्रॉली पकड़ी रन्नौद पुलिस ने।


             श्रीमान राजेश सिंह चन्देल पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण भूरिया साहब एंव श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय कोलारस श्री विजय कुमार यादव के दिशा निर्देशन में आज दिनाँक 04.11.22 को भ्रमण के दौरान माढा गणेशखेडा पेट्रोल पंप के पास एक लाल रंग का महिन्द्रा 585 ट्रेक्टर जिसका चेसिस नंबर MBNGAANUUMJF03823 मय ट्राली मे रेत से भरा हुआ आता दिखा जिसे रोककर चेक किया व उसके चालक से रोयल्टी के संबंध मे पूछताछ की गई तो उसने अपने पास रेत की  रोयल्टी नही होना बताया । उक्त चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम रघुनंदन पुत्र किशनवीर गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम भडोता थाना कोलारस का होना बताया । एवं गुंज्जारी नदी भडोता पुल से चोरी कर बेचने के लिये ले जाना बताया । ट्रेक्टर मय ट्राली में भरी रेत को मौके पर जप्त कर जप्ती की जाकर धारा 379,414 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।

  उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर , सउनि ब्रजमोहन सैलर , प्रआर 602 सरदार सिंह चौहान , प्रआर 198 अख्तर खान , आर. 1086 राजवीर , आर. चालक 383 रनवीर सिंह यादव  की सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें