किन्नर ममता मौसी ने मन्दिर जीर्णोधार हेतु दिया दान


सिद्ध स्थल श्री हनुमान मन्दिर नित्यानंद सरकार धाम सीर बांसखेड़ी मन्दिर के जीरणोंद्धार हेतु शहर की किन्नर ममता मौसी ने रु.120000/का सरिया भिजवाया है. जिसने यह सावित किया है की दान के लिए पैसा नहीं बल्कि भावना महत्वपूर्ण है.

सीर बांस खेड़ी में बहुत ही प्राचीन हनुमान मन्दिर है जंहा पास में ही सती माता की प्राचीन मठिया है.जंहा बाबा बलराम दास त्यागी सेवा में सलग्न है जन भावनाओं के अनुसार उक्त स्थल प्राचीन होकर सिद्ध क्षेत्र के रूप में आस्था का प्रतीक है. मन्दिर बहुत पुराना होकर छोटे स्वरूप में है स्थानीय लोगों सहित लोकेन्द्र सिंह परमार एवं कृपाल सिंह परमार ने उक्त मन्दिर के जीर्णोउद्धार का वीणा उठाया है. इसके लिए जन सहयोग प्राप्त हो रहा है इसी क्रम में शिवपुरी निवासी ममता किन्नर ने मांग मांग कर एकत्रित की गयी धन राशि में से दान करने का पुण्य कार्य किया है उनकी इस भावना को आम जन द्वारा बहुत सराहा जा रहा है. एवं अन्य सनातनियो हेतु वह प्रेणना श्रोत वनी है.

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें