प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना से मछला रावत को मिली मदद

शिवपुरी/ प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना का लाभ मिलने से शिवपुरी शहर के नबाव साहब रोड निवासी मछला रावत को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में काफी मदद मिली है। मछला अपने घर से ही रेडिमेड कपड़ों का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। ऐसे में उसे नगर पालिका परिषद के माध्‍यम से प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना की जानकारी मिली, तो उसने इस योजना मे ऋण के लिए आवेदन किया।

 मछला रावत बताती हैं कि प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना अंतर्गत उन्हें 10 हजार रूपये का ऋण मिला। इस राशि से उन्होंने रेडिमेड कपड़ो का व्यवसाय प्रारम्‍भ किया। इस काम से उन्हें अच्‍छी आमदनी होने लगी। मछला ने 10 हजार रूपये का ऋण भी आसान किश्‍तों में चुका दिया, तो उसे पुनः 20 हजार रूपये का ऋण मिल गया। जिससे वे अपने रेडिमेड के कार्य को और बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना से मिले लाभ की वजह से मछला की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है। अब वह अच्‍छे से अपना व परिवार का जीवन यापन कर रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें