एक दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यक्रम 3 मार्च को नरवर में

शिवपुरी/  राज्य आनंदम संस्थान द्वारा जिले के नरवर विकासखंड में जिला स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम 3 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिसमें इच्छुक आनंदक लिंक के माध्यम से पंजीयन करा सकते है। कार्यक्रम में पंजीयन हेतु लिंक https://www.anandsansthanmp.in/?asnid=728 दी गयी है। मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान का विकासखंड स्तरीय सबसे प्रथम अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम नरवर विकासखंड में होने जा रहा है। मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान प्रदेश में आनंद की अनुभूति और सकारात्मकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में अल्पविराम कार्यक्रम यानी कहे खुद से मुलाकात का अवसर उपलब्ध करा रहा है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले का नरवर विकासखंड में पहला अल्पविराम (सॉफ्ट स्किल) प्रशिक्षण का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर 60 पंजीकृत आनंदको के लिए आयोजित किया जा रहा है। राज्य आनंद संस्थान के गठन के समय से आम नागरिकों ने आनंदक के रूप में पंजीयन कराया था उन्हीं आनंदको के लिए जिले का प्रथम अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम नरवर के नगर परिषद सभा कक्ष में 3 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें जनपद पंचायत नरवर और नगर परिषद नरवर के अधिकारी कर्मचारी के अलावा अशासकीय संस्थाओं के सदस्य भी सम्मिलित होंगे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरवर ब्रह्मेंद्र गुप्ता इस पूरे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। उन्होंने सम्मिलित होने वाले जनपद एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा अशासकीय संस्थाओं के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अपना पंजीयन लिंक पर करके अपना स्थान सुरक्षित कर ले। इस कार्यक्रम के दौरान स्वयं के जीवन के आकलन करने के विविध टूल्स का उपयोग करके स्वयं के अंतःकरण की जानकारी हम स्वयं प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए संस्थान द्वारा लिंक उपलब्ध कराई गई है जिस पर पंजीयन कर अपना स्थान सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें