पहली बार गांधी परिवार पर आक्रामक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी को लेकर दे दिया ये बयान।


भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे गांधी परिवार पर टिप्पणी करने से परहेज करते थे। लेकिन अब वे उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए सीधे हमले कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी की ओर से विदेश में बयान देने के मामले पर देश से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को 'भारत माता' के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने राहुल गांधी से देश के बाहर देश के लोकतंत्र को खतरा बताने वाले बयान पर माफी मांगने की बात का समर्थन किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर कोई भी नागरिक भारत माता की आन-बान-शान को ठेस पहुंचाता है, खासकर विदेशी धरती, विदेशी संसद और विदेशी कार्यक्रमों में तो उसे देश में लौटने पर देश के प्रति अपनी आस्था को देखते हुए जरूर माफी मांगनी चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें