हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा आयोजित हुआ फाग महोत्सव, भगवान श्रीकृष्ण ने खेली ग्वाल वालों के साथ होली

 

सनातन संस्कृतिक की अमिट पहचान के रूप में होली के पावन त्यौहार पर हिन्दू उत्सव समिति(आप और हम) के द्वारा नगर में पहली बार भव्य फाग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 08 मार्च होली के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया था जहां समिति के द्वारा विचार-विमर्श के साथ-साथ फाग महोत्स्व यात्रा निकाले जाने को लेकर रूपरेखा तय की गई थी। यहां सनातन संस्कृति के पावन पर्व की श्रृंखला में शिवपुरी नगर में फाग महोत्सव यात्रा के दौरान स्थानीय हनुमान मंदिर गांधी चौक पर सभी सनातनी एकत्रित हुए र यहां से भव्य फाग महोत्सव यात्रा निकाली गयी जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ग्वाल वालों के साथ होली खेलते हुए शहर के मुख्य मार्गो से निकले। इस भव्य आयोजन में नगर के धर्म प्रेमी बंधु व नागरिकगण इस फागउत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सहभागी बने। हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा सफल कार्यक्रम हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया है|

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें