बदरवास ब्लॉक के एक दर्जन गाँव अँधेरे में डूबे, ग्राम वासियों में आक्रोश।



शिवपुरी / विधुत विभाग बदरवास द्वारा एक दर्जन से अधिक गांवों कि लाइट काट दी गयी है, जिसमें अटरूनी,टुडयबाद, ब्रम्हथाना आदि गांव शामिल हैं। ग्रामवासी जब विधुत समस्या के बिषय में सुपरवाइजर को अवगत कराने पहुंचे तो आफिस में वह उस समय अनुपस्थित थे। फोन पर चर्चा करने पर उन्हें बताया गया कि जब तक गाँव के बकाया बिजली विल का 10% जमा नहीं होगा, कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। ग्रामवासियों का कहना था कि कुछ लोग बिल जमा करने के लिए तैयार हैं और शेष लोग फसल बेचकर ही बिल जमा कर सकेंगे। लेकिन सुपरवाइजर इसके लिए तैयार नहीं हुए। 

आक्रोशित किसानों ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि सरकार को किसानों की स्थिति पर विचार करना चाहिए। जब फसल तैयार है, बिकने के पहले किसानों के पास पैसा है ही नहीं, बिजली बिल कैसे जमा करें। एक तरफ तो सरकार पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकल रही है और दूसरी तरफ किसानों के प्रति संवेदन हीनता प्रदर्शित कर रही है। वर्तमान सरकार स्वंय को किसान हितैषी बताती है, लेकिन धरातल की सचाई यह है कि बेबस निर्धन किसान रात के अंधेरे में दर दर भटक रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें