बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर

 

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 21 मार्च 2023 को प्रात: 11 बजे से प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र अशोकनगर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवा बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा। साथ ही चयनित आवेदको को कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदाय किये जावेंगें। 21 मार्च 2023 को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उच्‍च शिक्षा विभाग/कौशल विकास व रोजगार विभाग एवं आजीविका मिशन के समन्वय से रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की लगभग 5-6 कंपनियां व प्रशिक्षण संस्थान भाग ले रहे है जो मशीन आपरेटर, सेल्स एग्रीकल्चर, कस्टूमर एक्युकेटिव,ट्रेनीज पदों के लिए भर्ती करेंगे ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है तथा कक्षा 10वीं 12वी/स्‍नातक पास है वह आवेदक भाग ले सकते हैं। रोजगार मेला में बायोडाटा सहित उपस्थित हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें