मुंगावली में बेमौसम वारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराने के कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

 

जिले की तहसील मुंगावली के विभिन्‍न ग्रामों में वेमौसम वारिश एवं ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी द्वारा फसल क्षति का मुआयना एवं सर्वे करने के निर्देश राजस्‍व अधिकारियों को दिए गए है । कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी ने कहा कि जिन ग्रामों में बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है । जिला प्रशासन द्वारा फसल नुकसानी का राजस्‍व अमले के माध्‍यम से मौके पर सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे पश्‍चात कृषकों को फसल क्षति का हरसंभव मुआवजा राशि दिलाई जायेगी। कलेक्‍टर के निर्देश पर राजस्‍व टीम द्वारा तत्‍काल संबंधित ग्रामों में मौके पर फसल क्षति जायजा लेकर आंकलन किया जा रहा है। तहसील मुंगावली के ग्राम ऑक्‍सी, कांकर, बमोरी, सांवलहेडा, बडोली,‍ बिल्‍हेरू, गुन्‍हेरू,भेडका तथा तहसील बहादुरपुर के पीरबमोरी एवं नरखेडा प्रभावित क्षेत्र है ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें