शिवपुरी पुलिस की विशेष किशोर इकाई द्वारा बालकों के प्रति विशेष संवेदनशीलता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
शिवपुरी / पुरानी कोतवाली परिसर में संचालित विशेष किशोर पुलिस इकाई शिवपुरी में सोमवार को बालकों के संबंध में किशोर न्याय बोर्ड एवं पोक्सो न्यायालय तक प्रकरण प्रस्तुत किये जाने के संबंध में आने बाली व्यवहारिक कठिनाईयों का कानूनी तरीके से पालन करने संबंधी निर्देश एस.एस.पी. श्री राजेश चंदेल द्वारा दिये गये। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने बाल कल्याण अधिकारियों को बालकों के साथ जहां विशेष संवेदनशीलता बरतने और अतिरिक्त सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये वहीं बालकल्याण अधिकारियों को बालकों से संबंधित बाल कल्याण समिति, चाईल्ड लाईन वन स्टाॅप सेंटर, सीजेपीयू , महिला बालविकास व किशोर बोर्ड सदस्यों के साथ समन्वय के साथ काम करने के टिप्स दिये।
कार्यशाला में आमंत्रित सचिव चाईल्ड कंजर्वेशन फाउण्डेशन भोपाल विषय विशेषज्ञ श्री कृपाशंकर चौबे ने जुबेनाइल जस्टिस एक्ट एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण कानूनी व व्यवहारिक जानकारियों को समझाकर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अनेक समस्याओं का समाधान खोजने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यशाला में बालकों के प्रति नर्म व्यवहार, बालकों को न्यायालय तक प्रस्तुत करने में सादा कपड़ों में उपस्थित रहने, अभियोग पत्रों को निर्धारित अवधि में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने, अभियोग पत्रों में सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट व आयु निर्धारण संबंधि दस्तावेजों को संलंग्न किये जाने की समझाइस दी गई।
माननीय किशोर न्यायबोर्ड व पोक्सो न्यायालय से संबंधित समंस/वारंटों की शत प्रतिशत तामीली उपरांत नियत दिनांक से पूर्व माननीय न्यायालय में वापस भिजवाई जाने में रूचि लेने हेतू व अन्य संस्थाओं से समन्वय बिठाकर कार्य करने संबंधी निर्देष श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया द्वारा दिये गये।
इस कार्यशाला में किशोर न्यायबोर्ड सदस्य श्री अजय खेमरिया एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमति सुषमा पाण्डे द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। इस कार्यशाला का संचालन विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी श्रीमति गायत्री इटोरिया द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में रक्षित निरीक्षक श्री भरतसिंह यादव व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमति सुषमा पाण्डे सदस्य श्री उमेश भारद्वाज, श्रीमति सुगंधा शर्मा, श्री रघुवीर श्रीवास, किशोर न्यायबोर्ड सदस्य श्री अजय खेमरिया व श्रीमति शोभा पुरोहित, वन स्टाॅप सेंटर से श्रीमति कंचन गौड़, ममता संस्था जिला संयोजक श्रीमति कल्पना, बाल ग्रह से श्री हिम्मत रावत व श्रीमति मनीषा महिला बालविकास अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल, सहायक संचालक श्री आकाश अग्रवाल सहित चाईल्ड लाईन से कोआर्डिनेटर श्री अरूण सेन, सौरभ भार्गव व विशेष किशोर पुलिस इकाई में पदस्थ कर्मचारी विपिन शर्मा, चेतन बंसल, दीपक पाठक, बैजन्ती मौर्य और प्रतिपाल सहित जिले के बाल कल्याण अधिकारियों ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें