नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने ठकुरपुरा में निर्माणाधीन सीसी निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

 

शिवपुरी-मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अथक प्रयासों से अंचल के विकस कार्यों को गति प्रदान की जा रही है जिसे लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा नगर में होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए और समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो इसे लेकर निरीक्षण किए जा रहे है। इसी क्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ठकुरपुरा में निर्माणाधीन सीसी निर्माण के कार्यों का जायजा लेने के लिए निरीक्षण करने पहुंची। यहां उन्होंने हो रहे निर्माण कार्यों के बारे में मौके पर मौजूद नगर पालिका के इंजीनियरों केएन शर्मा, रामवीर शर्मा, सतीश निगम व जितेन्द्र परिहार से निर्माण में प्रयुक्त सामग्रीयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने उपस्थित इंजीनियरों को आवश्यक रूप से निर्देश दिए कि किसी भी रूप में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा, जो भी निर्माण कार्य हो रहे है उन सभी कार्यों की मॉनीटरिंग स्वयं कैबीनेट मंत्री के द्वारा की जा रही है इसलिए आवश्यक है कि नगरीय निकाय क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यांे को समय-सीमा के भीतरण पूर्ण किए जावे और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जावे। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा अपने ही सामने निर्माण कार्य की सामग्री का सैम्पलिंग कराए गए और निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नपा के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। ठकुरपुरा में बनने वाली सीसी के निर्माण कार्य के पूर्ण होने से समूचे क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा और लोगों को सुगमता से आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें