अवैध रेत अत्खनन पर कार्यवाही, पुलिस थाना इंदार द्वारा अवैध रेत ले जाते हुये एक ट्रेक्टर जप्त ।
दिनांक 18-19 की दरम्यानी रात को पुलिस थाना इंदार पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ट्रेक्टर द्वारा सिंध नदी मे से रेत का अवैध अत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है । थाना प्रभारी द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम मेघोनाबड़ा पुरा रोड पर चैकिंग शुरु की गई। कुछ देर बाद एक जॉन डियर ट्रैक्टर सिंध नदी की तरफ से आता हुआ दिखा। जिसे रोका तो ड्राइवर ट्रैक्टर से कूद कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस फोर्स द्वारा पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर की ट्रॉली को चैक किया तो ट्रॉली में बजरी भरी हुई मिली, जिसकी कोई रायल्टी चालक के पास नहीं थी।
चालक का नाम कमल सिंह पुत्र बलवंता जाटव उम्र 34 साल निवासी मेघोनाबडा का होना बताया जा रहा है। चालक के ट्रैक्टर जॉन डीयर नंबर एमपी 33 एसी 4781 को जब्त कर उस पर सिंध नदी से अवैध उत्खनन करने का प्रकरण आगामी कार्यवाही हेतु खनिज विभाग शिवपुरी को भेजा गया ।
एक टिप्पणी भेजें