रागिनी नायक, काँग्रेस नेताओ के महिला विरोधी चरित्र पर चुप्पी तोड़ें - आशीष अग्रवाल


कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भोपाल में विधानसभा चुनाव के लिए कमान सौंपी है। रागिनी ने चुनावी जिम्मेदारी मिलने के बाद भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रागिनी नायक ने भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। इसके जवाब में पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल नें रागिनी नायक को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया कि –

रागिनी नायक, आपसे उम्मीद थी कि आज मध्यप्रदेश आयी हैं तो कांग्रेसियों के उस महिला विरोधी चरित्र को जरूर उजागर करेंगी जो महिलाओं के प्रति कुत्सित, कुंठित और कलंकित मानसिकता रखते हैं। लेकिन आपने ऐसा न करके उनके इस महिला विरोधी चरित्र को बढ़ावा दिया है जो कमलनाथ जी महिला को 'आइटम' कहते हैं -दिग्विजय सिंह 'टंच माल' कहते हैं, सज्जन वर्मा 'बच्चे पैदा करने की मशीन' कहते हैं, सुखदेव पांसे महिला को 'नाचने-गाने वाली' कहते हैं, तरुण भनोट 'बेवकूफ महिला' कहते हैं, उमंग सिंघार महिला उत्पीड़न करते हैं, कांग्रेस विधायक ट्रेन में महिला से छेड़खानी करते हैं | एक महिला होने के नाते क्या रागिनी नायक आपकी आत्मा नहीं जागती या केवल महिला हितैषी बनने का ढोंग करना आता है। क्या थोड़ी भी शर्म नहीं आती अपने इन नेताओं पर ? इन नेताओं के साथ आपको शर्म तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी आनी चाहिए जिसने प्रदेश को रेपिस्थान बना दिया। इसलिए जाइए राजस्थान और तोड़िए चुप्पी...



एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें