फिजीकल पुलिस नें जहरीली शराब वेचते हुये अंशुल को किया गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जी व्दारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवाहन, अवैध शराब एवं स्थाई वारंटियो की धरपकड करने के दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन एवं सी.एस.पी. संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.7.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मरघट खाने तिराहा के पास एक सफेद प्लास्टिक की कट्टी मे हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब लिये खडा है मुखबिर की सूचना पर से मरघट खाने तिराहा के पास से आरोपी अंशुल पिता विनोद खटीक उम्र 30 साल निवासी सईसपुरा थाना फिजीकल जिला शिवपुरी के कब्जे से एक प्लास्टिक की कट्टी में हाथ भट्टी की जहरीली शराब करीब 5 लीटर कीमती 500 रुपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपी के विरुध अपराध क्रमांक 174/24 धारा 49क, 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।



बरामद मालः एक प्लास्टिक की कट्टी में 5 लीटर जहरीली शराब कीमती 500 रुपये की



इनकी रही भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि बलवीर सिह कौरव प्र.आर. 798 सत्यवीर सिंह प्रआर 05 केशव तिवारी आर. 68 विजय मीणा, आर 897 शकील खान, आर 226 जीतेन्द्र धाकड, प्रआर सुशील जाट

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें